नरेंद्रनगर ब्लॉक के कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग पर सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस (यूके 07 पीए 1769) अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल बताए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही अलग-अलग स्थानों से एसडीआरएफ की पांच टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना की गईं।

टिहरी जिला प्रशासन के मुताबिक बस में कुल 29 यात्री सवार थे। मृतकों में चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं, जिनकी पहचान बाहरी राज्यों के पर्यटकों के रूप में हुई है। घायलों में से 17 को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं तीन गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है। इसके अलावा चार यात्रियों को नरेंद्रनगर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
घटना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। खाई में गिरने के कारण राहत और बचाव में काफी कठिनाई आ रही है, लेकिन टीमें लगातार घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने में लगी हैं। प्रशासन ने बताया कि हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है।

More Stories
पूर्व विधायक सुरेश राठौर के नाम पर फर्जी दावे, पत्नी रविंदर कौर ने उर्मिला सनावर पर की कार्रवाई की चेतावनी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लाखामंडल पहुंचे, शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना
पीएमश्री स्कूलों में कंप्यूटर लैब–लाइब्रेरी स्थापना तेज, एक माह में लैब लगाने का निर्देश