October 16, 2025

विदेशी पर्यटकों को भी भायी फूलों की घाटी…अब तक 243 ने किया दीदार

Share now

विदेशी पर्यटकों को भी भायी फूलों की घाटी…अब तक 243 ने किया दीदार

इन दिनों फूलों की घाटी अपने सबसे खूबसूरत रूप में है। जुलाई और अगस्त के महीने में यहां सबसे ज्यादा प्रजाति के फूल और वनस्पतियां खिलती हैं।

विश्व धरोहर फूलों की घाटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता से पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रही है। विदेशी पर्यटक भी यहां नजारों का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। इस साल अब तक यहां 243 विदेशी पर्यटक पहुंच चुके हैं, जो पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी है। वहीं इस बार कुल पर्यटकों की संख्या में भी पिछले साल के मुकाबले इजाफा हुआ है।

इन दिनों फूलों की घाटी अपने सबसे खूबसूरत रूप में है। जुलाई और अगस्त के महीने में यहां सबसे ज्यादा प्रजाति के फूल और वनस्पतियां खिलती हैं। फिलहाल घाटी में 300 से अधिक प्रजाति के फूल खिले हुए हैं जो हर किसी का मन मोह रहे हैं। रंग-बिरंगे फूलों से ढके प्राकृतिक ढलान एक अद्भुत नजारा पेश कर रहे हैं।

फूलों की घाटी एक जून से पर्यटकों के लिए खोली गई थी। दो महीनों में यहां 9,443 पर्यटक पहुंच चुके हैं जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 8,751 थी। इस विदेशी पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है। इस साल अब तक 243 विदेशी पर्यटक यहां आ चुके हैं जबकि पिछले साल सिर्फ 112 विदेशी पर्यटक ही आए थे।

फूलों की घाटी की वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि पर्यटकों की संख्या बढ़ने से विभाग की आय में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल दो महीनों में 17 लाख 61 हजार 50 रुपये की आय हुई थी, जो इस साल बढ़कर 20 लाख 25 हजार 850 रुपये हो गई है।