पूर्व विधायक सुरेश राठौर के नाम पर फर्जी दावे—पत्नी रविंदर कौर ने उर्मिला सनावर पर खोला मोर्चा, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी”
हरिद्वार
हरिद्वार के पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उनके परिवार को परेशान करने वाली महिला उर्मिला सनावर के खिलाफ अब उनकी धर्मपत्नी रविंदर कौर राठौर खुलकर सामने आ गई हैं। पिछले कई दिनों से उर्मिला सनावर लगातार सोशल मीडिया पर राठौड़ को अपना पति बताने, वीडियो–फोटो वायरल करने और झूठा प्रचार करने में लगी हुई थी। इस मामले पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए रविंदर कौर ने साफ कहा—“यह महिला एक एक्टर है, सोशल मीडिया पर सिर्फ एक्टिंग कर रही है। इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं और यह बिना किसी तथ्य के मेरे पति के नाम का गलत इस्तेमाल कर रही है।”
रविंदर कौर राठौर ने कहा कि उर्मिला द्वारा वायरल की गई फोटो और वीडियो दरअसल एक फिल्म का हिस्सा हैं, जिनका वह अपने फायदे के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा—“अगर इस महिला ने अपने नाम के आगे से ‘सुरेश राठौर नहीं हटाया, तो हम सीधे कोर्ट जाएंगे और कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे।” साथ ही बताया कि उर्मिला फेसबुक और अन्य प्लेटफार्म पर धमकी भरे संदेश भेजकर परिवार को प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि कानून ऐसी महिलाओं पर सख्त कार्रवाई करे, ताकि कोई भी सार्वजनिक व्यक्तियों के परिवारों को इस तरह परेशान न कर सके।

More Stories
यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, पांच की मौत, 26 घायल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लाखामंडल पहुंचे, शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना
पीएमश्री स्कूलों में कंप्यूटर लैब–लाइब्रेरी स्थापना तेज, एक माह में लैब लगाने का निर्देश