December 27, 2025

लक्सर में दिनदहाड़े गैंगवार: कोर्ट पेशी पर जा रहे गैंगस्टर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिसकर्मी भी घायल

Share now

हरिद्वार।
हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र में बुधवार को फिल्मी अंदाज़ में हुई गैंगवार की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। कोर्ट में पेशी के लिए ले जाए जा रहे एक गैंगस्टर पर बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए।

घटना बुधवार दोपहर लक्सर के फ्लाईओवर पर हुई, जहां अचानक हुई गोलीबारी से अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग में गैंगस्टर विनय त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल विनय त्यागी पश्चिमी उत्तर प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

वारदात के बाद दो हथियारबंद बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। बदमाशों के फरार होने का पूरा घटनाक्रम पास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने पुलिस महकमे को भी सकते में डाल दिया है।

घटना में दो पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है। घायल गैंगस्टर विनय त्यागी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि विनय त्यागी रुड़की जेल में बंद था, जिसे पेशी के लिए लक्सर कोर्ट ले जाया जा रहा था। सरेराह हुई फायरिंग की इस वारदात ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।