October 15, 2025

हरिद्वार: डिलीवरी के दौरान दो महिलाओं की मौत, लापरवाही पर हंगामा

Share now

हरिद्वार: अस्पताल में डिलीवरी के दौरान दो महिलाओं की मौत, लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों का हंगामा

हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित मां गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर अस्पताल में डिलीवरी के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते दोनों महिलाओं की जान गई है।

मृतकों के शव अस्पताल में ही रखकर परिजन न्याय की मांग करते हुए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

स्थिति बिगड़ती देख मौके पर बहादराबाद थाने समेत आसपास के कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है।

हालांकि, इस बीच राहत की बात यह रही कि दोनों महिलाओं के नवजात बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अस्पताल प्रशासन से भी जवाब-तलबी की जा रही है।