देहरादून एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी, अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई, अफसरों की छुट्टियां रद्द
एयरपोर्ट के बाहर टोल बैरियर से लेकर एयरपोर्ट के अंदर तक कई चरणों में तलाशी अभियान चलाकर लोगों व यात्रियों को आगे भेजा जा रहा है।
एयरपोर्ट पर तैनात कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षा बलों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। एयरपोर्ट के बाहर टोल बैरियर से लेकर एयरपोर्ट के अंदर तक कई चरणों में तलाशी अभियान चलाकर लोगों व यात्रियों को आगे भेजा जा रहा है। सीआईएसएफ के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां मोर्चा संभाले हुए हैं।एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) को तैनात कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सीआईएसएफ 24 घंटे गश्त कर रही है। देश के विभिन्न शहरों से आने वाली फ्लाइटें सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं। एयरपोर्ट पर तैनात सभी कर्मियों, अधिकारियों और सुरक्षा जवानों को 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
स्कूलों में छुट्टियां होने से फ्लाइट हुई फुल
शुक्रवार के दिन सुबह से लेकर शाम तक एयरपोर्ट से देश के विभिन्न शहरों को जानी वाली सभी फ्लाइटें फुल रहीं। किसी भी फ्लाइट में एक भी सीट नहीं थी। दीपक फर्सवाण ने कहा कि उनके दो परिचितों ने मुंबई के लिए जाना था। लेकिन मुंबई की किसी भी फ्लाइट में कोई टिकट नहीं मिल पाई। एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि स्कूलों में छुट्टियां होने के कारण शुक्रवार को सभी उड़ानें फुल रहीं।
– प्रभाकर मिश्रा, एयरपोर्ट निदेशक

More Stories
आज और कल उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, दो दिन तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू
मुख्यमंत्री धामी की डिजिटल पहल, ई-गवर्नेंस से सरकारी सेवाएं अब सरल, पारदर्शी और त्वरित
गंगा में डॉल्फिन के लिए शुरू हुई ‘डॉल्फिन एंबुलेंस’ सेवा