May 10, 2025

भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दृष्टिगत उत्तराखंड राज्य में *पुलिस विभाग की सभी इकाइयों को high alert पर रखा गया

Share now

दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड* ने बताया कि भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दृष्टिगत उत्तराखंड राज्य में *पुलिस विभाग की सभी इकाइयों को high alert* पर रखा गया है।

◾ ⁠संवेदनशील संस्थानों, धार्मिक स्थलों तथा inter-state borders पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ।

दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड* ने बताया कि भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दृष्टिगत उत्तराखंड राज्य में *पुलिस विभाग की सभी इकाइयों को high alert* पर रखा गया है।

◾ ⁠संवेदनशील संस्थानों, धार्मिक स्थलों तथा inter-state borders पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ।

◾ चारधाम यात्रा में राज्य *पुलिस, PAC और SDRF के साथ ATS गुलदार तथा केन्द्रीय अर्ध सैनिक बलों* की टीमों को चिन्हित स्थानों पर तैनात किया गया है।

◾ भारत नेपाल सीमा पर सतर्कता बरतने तथा *SSB के साथ संयुक्त पैट्रोलिंग* बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

◾ चारधाम यात्रा में राज्य *पुलिस, PAC और SDRF के साथ ATS गुलदार तथा केन्द्रीय अर्ध सैनिक बलों* की टीमों को चिन्हित स्थानों पर तैनात किया गया है।

◾ भारत नेपाल सीमा पर सतर्कता बरतने तथा *SSB के साथ संयुक्त पैट्रोलिंग* बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।