December 27, 2025

देहरादून में एसएसपी के निर्देश पर शहर से देहात तक सघन पुलिस चेकिंग अभियान

Share now

*आमजन की सुरक्षा के लिये हर पल मुस्तैद दून पुलिस*

*एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर जनपद में नगर से देहात तक पुलिस ने चलाया सघन चैकिंग अभियान*

*सभी क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा सीमावर्ती चैक पोस्टों/आन्तरिक मार्गों पर आने जाने वाले वाहनों/व्यक्तियों की सघन चैकिंग करी सुनिश्चित*

*चैकिंग के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों से पूछताछ कर प्राप्त की सत्यापन सम्बन्धित आवश्यक जानकारियां।*

विगत दिनों राजधानी दिल्ली में हुई आतंकी घटना के दृष्टिगत पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा आम जन की सुरक्षा की दृष्टि से सभी धार्मिक स्थलों, भीड-भाड वाले स्थानों तथा अन्य संवेदनशील/महत्वपूर्ण स्थानों पर आतंकवादी/आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के दृष्टिगत समय-समय पर सघन चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में आज दिनांक: 22/11/2025 को जनपद के नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान सभी क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा सीमावर्ती चैक पोस्टों/आन्तरिक मार्गो, धार्मिक स्थलों के आस-पास व भीड-भाड वाले स्थानों पर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों/व्यक्तियों की सघन चैकिंग करते हुए उनसे पूछताछ कर सत्यापन सम्बन्धित आवश्यक जानकारियां प्राप्त की गई। एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी है।