करनदीप सिंह लापता प्रकरण; कंपनी के जवाब का इंतजार, परिवार ने वीजा के लिए भेजा पासपोर्ट
सिंगापुर से चीन की ओर जा रहे नेवी के जहाज से लापता हुए दून के करनदीप सिंह राणा का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। आंखों में उम्मीद और आंसू लिए परिवार भी लगातार डीजी शिपिंग के अधिकारियों के संपर्क में हैं। चार दिन की तलाश के बाद भी करनदीप का कुछ पता नहीं चल सका है।
ईराक से चीन जा रहे जहाज से लापता हुए दून के करनदीप सिंह का 19 दिन बीतने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। चीन में चल रही जांच में परिवार को शामिल करने की बात पर अब अगला कदम भी कंपनी के हाथ में है। परिवार के दो सदस्यों का पासपोर्ट वीजा के लिए भेजा गया है लेकिन अभी तक कंपनी ने परिवार को कुछ नहीं बताया है।
मर्चेंट नेवी में सीनियर डेक कैडेट के पद पर तैनात दून के करनदीप सिंह राणा 20 सितंबर को ईराक से चीन जा रहे जहाज से अचानक लापता हो गए थे। परिवार भी लगातार कोशिश में जुटा हुआ है। जहाज के चीन पहुंचने पर मामले की जांच भी शुरू की गई है। परिवार के दो सदस्यों को भी जांच में शामिल करने के लिए कहा गया है। परिवार ने जांच में शामिल होने के लिए पासपोर्ट बनवाया और वीजा के लिए भी भेज दिया है।
कंपनी के जवाब के बाद ही अब परिवार भी आगे की तैयारी करेगा। वहीं, चीन में हुई जांच से भी परिवार को कोई संतुष्टि नहीं मिल पा रही है। करनदीप की बहन सिमरन ने बताया कि बृहस्पतिवार को दूसरे दिन की जांच में भी चार लोगाें के बयान लिए गए लेकिन जांच में क्या निकला, क्या बयान हुए इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया।

More Stories
उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, तीन पश्चिमी विक्षोभों से बारिश-बर्फबारी की संभावना
उत्तराखंड में ग्लेशियर लेक अध्ययन को नई दिशा, वाडिया इंस्टीट्यूट नोडल एजेंसी नामित
उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षा संकट: एक शिक्षक पर कई विषयों का बोझ, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल।