December 28, 2025

शादी समारोह से लौटते समय बड़ा हादसा: खाई में लुढ़की कार, तीन लोगों की मौत

Share now

गोपेश्वर (चमोली) : थाना देवाल क्षेत्र में गुरुवार शाम मोपाटा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे लोगों की कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया है। शवों को पीएचसी देवाल में रखवाया गया है, जहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

सूचना मिलते ही देवाल पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इकोस्पोर्ट फोर्ड कार को ढलान पर न्यूट्रल में खड़ा कर उसके हैंडब्रेक लगाए गए थे। आशंका है कि किसी ने हैंडब्रेक डाउन कर दिया, जिसके बाद वाहन लुढ़ककर गहरी खाई में जा गिरा।

मृतकों के नाम:

मोहिनी देवी (42 वर्ष) पत्नी मानसिंह, निवासी कोटेरी चौड़

बसंती देवी (35 वर्ष) पत्नी कुंवर सिंह, निवासी चौड़

भजन सिंह (62 वर्ष) पुत्र बादर सिंह, निवासी चौड़

गंभीर घायल:

ज्योति (23 वर्ष) पुत्री गंगा सिंह, निवासी कोटेड़ा

खिलाफ सिंह (65 वर्ष) पुत्र स्व. नारायण सिंह, निवासी चौड़

दोनों घायलों का उपचार फिलहाल पीएचसी देवाल में चल रहा है। पुलिस ने घटना स्थल पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच जारी है।