मयूर दीक्षित हरिद्वार और नितिका खंडेलवाल होंगी टिहरी की नई जिलाधिकारी
हरिद्वार जिलाधिकारी की तैनाती को लेकर दिनभर कई नामों पर कयास लगाए जाते रहे। शाम को कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने मयूर दीक्षित को हरिद्वार का नया जिलाधिकारी बनाने के आदेश जारी कर दिए।
जमीन घोटाले के आरोप में निलंबित कर्मेंद्र सिंह की जगह शासन ने आईएएस अधिकारी मयूर दीक्षित को हरिद्वार जिले का नया जिलाधिकारी बनाया है। मयूर दीक्षित की जगह नितिका खंडेलवाल टिहरी की नई जिलाधिकारी होंगी
निलंबन की कार्रवाई के बाद कर्मेंद्र सिंह की जगह हरिद्वार जिले में नए जिलाधिकारी की तैनाती तय मानी जा रही थी। हरिद्वार जिलाधिकारी की तैनाती को लेकर दिनभर कई नामों पर कयास लगाए जाते रहे। हरिद्वार में मेला अधिकारी की जिम्मेदारी देख रही सोनिका का नाम भी चर्चाओं में था। लेकिन शाम को कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने मयूर दीक्षित को हरिद्वार का नया जिलाधिकारी बनाने के आदेश जारी कर दिए।
उनकी जगह जिलाधिकारी बनाकर शासन में अपर सचिव पद पर तैनात नितिका खंडेलवाल को टिहरी का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। वह निदेशक पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना का दायित्व भी देखेंगी। नितिका शासन में सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज, विज्ञान प्रौद्योगिक, निदेशक-यूसैक, प्रबंध निदेशक हिल्ट्रान के प्रभार देख रही थीं।
More Stories
शौचालय में मृत मिला मेघालय का संगीत शिक्षक, पास में मिली सलूशन की बोतल, मुंह पर लगी थी पन्नी
औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई; राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की मुहर लगी अवैध दवाएं पकड़ीं
धामी सरकार का दीपावली गिफ्ट: कर्मचारियों को 7 हजार बोनस और 3% डीए बढ़ोतरी