देहरादून शहर के पल्टन बाजार एवं अन्य स्थलों में महिलाओं हेतु पिंक टॉयलेट निर्माण के सम्बन्ध में बैठक, महिला एवं पुरूष टॉयलेट का रहेगा अलग-अलग कलर कोड, 9 चिन्हित स्थानों पर जल्द जारी होगे वर्क आर्डरःडीएम, बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं की सुविधा हेतु पिंक टायलेट निर्माण की तैयारी शुरू , स्थान कर लिए गए हैं चिन्हित, महिला की सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत बाजारों में पिंक टॉयलेट का निर्माण आवश्यक, इसके लिए तैयारियां तेज I

More Stories
भाजपा नेता की सड़क दुर्घटना में मौत, अनियंत्रित होने के बाद पेड़ से टकराई कार… मौके पर ही गई जान
नंदा–सुनंदा : बालिकाओं की शिक्षारूपी पूजा से जिला प्रशासन ने किया नववर्ष का शुभारंभ।
वन कर्मियों को रस्सियों से बांधा, 02 घंटे तक बनाया बंधक