January 21, 2026

बदरीनाथ धाम में बिना आईडी के होटल पहुंची लापता महिला, पुलिस सतर्कता से परिजनों को सौंपी गई

Share now

बदरीनाथ धाम में बिना आइडी के होटल में कमरा लेने पहुंची महिला, मचा हड़कंप; घर पर किया फोन तो सामने आया सच
ओडिशा से लापता एक महिला बिना आइडी के बदरीनाथ के एक होटल में कमरा लेने पहुंची। होटल मालिक की सतर्कता से पुलिस को सूचना दी गई। पता चला कि महिला 24 जून से लापता थी जिसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने महिला को उसके परिवार को सौंप दिया है।

बिना आइडी बदरीनाथ धाम स्थित होटल में कमरा लेने आई महिला को लेकर होटल स्वामी द्वारा पुलिस को जानकारी दिए जाने के बाद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। बताया गया कि महिला 24 जून से अपने घर ओडिशा से लापता थी, जिसकी गुमशदगी रिपोर्ट थाना पहाला जिला भुवनेश्वर में 25 जून को दर्ज कराई गई थी।