July 13, 2025

मोरी नटवाड प्रोजेक्ट: बैराज में मलबा जमा होने से जल प्रवाह बाधित, रविवार को होगी ट्रैश रैक की सफाई

Share now

देहरादून

आवश्यक सूचना…..

कृपया एहतियात बरतें…

मोरी नटवाड मोरी परियोजना

के बैराज के ट्रैश रैक में अत्यधिक मात्रा में मलबा (debris) एकत्र हो जाने के कारण जल प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो रही है तथा हेड लॉस में वृद्धि देखी जा रही है। इस स्थिति के समाधान हेतु कल दिनांक 13.07.25 को ट्रैश रैक की सफाई की जाएगी।

यह कार्य प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है।

सफाई प्रक्रिया के दौरान बैराज के गेट खोलकर जल स्तर को नीचे किया जाएगा, और इस दौरान लगभग 250 क्यूमेक्स पानी Tons River (टॉन्स नदी) में छोड़ा जा सकता है। इसके परिणामस्वरूप नदी के निचले हिस्से में जल प्रवाह तेज हो सकता है तथा जल स्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है।

सभी संबंधित व्यक्तियों से अनुरोध है कि कृपया इस अवधि में सावधानी बरतें और टॉन्स नदी से उचित दूरी बनाए रखें। आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस सूचना को समूह के माध्यम से सभी को अवगत कराने का कष्ट करें।

सादर,

कुलदीप लखेड़ा

बैराज इंचार्ज

नैटवार मोरी एचपीएस (SJVN)

9418343602