भूधंसाव की चपेट में आया नंदानगर का बैंड बाजार, खतरे की जद में आई 25 दुकानें, 34 परिवार किए शिफ्ट
नगर पंचायत नंदानगर में भूधंसाव से लोगों में दहशत का माहौल है। कुछ मकानों और खेतों में दरारें आ गई थीं। ऐसे में कुछ घरों को खाली भी कराया गया है।
नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में आ गया है। बाजार के ऊपर पलपाणी तोक में भूधंसाव का दायरा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को चार कमरों का एक आवासीय मकान और चार गोशालाएं पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रभावित क्षेत्र के 34 परिवारों को प्रशासन ने शिफ्ट कर दिया है। बाजार की 25 दुकानें भी खतरे की जद में हैं, जिससे शनिवार को दुकानें बंद रहीं।
नगर पंचायत नंदानगर के कुंतरी लगा फाली वार्ड में करीब 100 मीटर क्षेत्र में भूधंसाव हो रहा है। शुक्रवार को पलपाणी तोक में भूधंसाव से कुछ मकानों और खेतों में दरारें आ गई थीं। रात को बारिश होने पर दरारें बढ़ गई। शनिवार को सुबह जमीन में बड़ी-बड़ी दरारें दिखने लगी।
कुंवर कॉलोनी में खेतों में कई जगहों पर एक फीट तक की दरारें पड़ गई हैं। धंसाव वाली जगहों पर पेड़ भी उखड़ गए हैं। प्रभावित क्षेत्र में संग्राम सिंह का चार कमरों का मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, जबकि सुरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, गंभीर सिंह और चंदन सिंह की गोशाला भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
इन मकानों में 17 परिवार किराए पर रह रहे थे। जिनमें से 14 परिवार अपने गांव चले गए हैं और तीन परिवारों ने दूसरी जगहों पर किराए पर कमरे ले लिए हैं। चुफलागाड और नंदाकिनी नदी के किनारे की दुकानों और आवासीय घरों के 34 लोगों को भेंटी रोड पर स्थित बारात घर में बनाए राहत शिविर में शिफ्ट कर दिया है।
More Stories
232 करोड़ रुपये के गबन का मामला…आरोपी के साथ एयरपोर्ट पहुंची CBI, कई दस्तावेज बरामद
चारधाम एवं हेमकुंड साहिब यात्रा पांच सितंबर तक स्थगित
पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति के सिर पर हुआ खून सवार, हथौड़े से वार कर दोस्त को मार डाला