देहरादून/रुद्रप्रयाग।
चार धाम यात्रा के आगाज के साथ ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में बाबा केदार के दर्शन के लिए केदार घाटी पहुंच रहे हैं तो वहीं सेलिब्रिटी भी बाबा केदार के दर्शन के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं कपाट खुलने के पहले ही दिन बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पूरे परिवार के साथ बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंची। इस दौरान उनकी बेटी भी उनके साथ नजर आई।
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ उनकी बहन शमिता शेट्टी समेत पूरे कुंद्रा परिवार ने केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन किए। केदारनाथ धाम पहुंचने पर बद्री केदार मंदिर समिति ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार का स्वागत किया। वहीं शिल्पा शेट्टी को अपने सामने देख फैंस भी उनके साथ फोटो लेते नजर आए।
हर साल चार धाम यात्रा में केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के लिए आम लोगों के साथ-साथ मशहूर हस्तियां भी बढ़-चढ़कर बाबा केदार और बाबा बैकुंठनाथ के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंचते हैं। लेकिन यह पहला मौका है कि कपाट खुलने के पहले ही दिन किसी सेलिब्रिटी ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं।

More Stories
उत्तराखण्ड ने पहली बार पूरे प्रदेश का PDNA कर NDMA को सौंपी रिपोर्ट।
यूजेवीएन लिमिटेड की 132वीं बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी।
मुख्यमंत्री से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने की शिष्टाचार भेंट