जनपद बागेश्वर,बागेश्वर नगर पालिका के ज्वालादेवी वार्ड स्थित पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डीएम ऑफिस बालम बिष्ट के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की दस्तक कैद हुई परिवारजनों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा किस तरह से गुलदार की चहलकदमी घर की सीढ़ियों गैलरी में देखी ज़ा सकती अपने शिकार की तलाश में गुलदार की दस्तक।
इसका वीडियो जोकि सोशल मिडिया में वायरल वार्ड मेंबर नीमा जोशी और स्थानीय वार्ड वासियों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग करी आबादी के पास अँधेरे गलियों रास्तों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग करी वनविभाग से गुलदार ग्रस्त एरिया में वंकर्मियों द्वारा गस्त लगवाने एवं पिंजरा लगाकर इन गुलदारों को पकड़ने की मांग की गई।
More Stories
सतपुली के उपकोषाधिकारी रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
देहरादून के 11 बड़े चौराहों पर आधुनिक ट्रैफिक कंट्रोल और सांस्कृतिक सौंदर्यीकरण की पहल
देहरादून की फेमस ज्वेलरी फर्म पर आयकर का शिकंजा, 15 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी