August 30, 2025

बागेश्वर में हड़कंप! पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के घर की सीसीटीवी में गुलदार की दस्तक कैद

Share now

जनपद बागेश्वर,बागेश्वर नगर पालिका के ज्वालादेवी वार्ड स्थित पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डीएम ऑफिस बालम बिष्ट के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की दस्तक कैद हुई परिवारजनों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा किस तरह से गुलदार की चहलकदमी घर की सीढ़ियों गैलरी में देखी ज़ा सकती अपने शिकार की तलाश में गुलदार की दस्तक।
इसका वीडियो जोकि सोशल मिडिया में वायरल वार्ड मेंबर नीमा जोशी और स्थानीय वार्ड वासियों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग करी आबादी के पास अँधेरे गलियों रास्तों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग करी वनविभाग से गुलदार ग्रस्त एरिया में वंकर्मियों द्वारा गस्त लगवाने एवं पिंजरा लगाकर इन गुलदारों को पकड़ने की मांग की गई।