पीएम आदि कैलाश, पार्वती कुंड और जागेश्वर का दौरा करेंगे। पिथौरागढ़ में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 अक्तूबर को पिथौरागढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। इसे लेकर तैयारियों का जायजा लेने सीएम धामी भी पिथौरागढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए खुशी का मौका है कि पीएम उत्तराखंड आ रहे हैं। पीएम आदि कैलाश, पार्वती कुंड और जागेश्वर का दौरा करेंगे। पिथौरागढ़ में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। कहा कि पीएम के दौरे से उत्तराखंड में पर्यटन को पंख लगेंगे।

More Stories
राज्य सरकार स्थानीय उत्पादों और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध:मुख्यमंत्री
लक्सर फ्लाईओवर गोलीकांड में पुलिस को बड़ी सफलता, विनय त्यागी पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
दुष्यंत गौतम बोले, मेरे विरुद्ध हो रही आपराधिक साजिश सनावर के आरोपों पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने तोड़ी चुप्पी