ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में तैयारी पूरी, डेढ़ से दो मिनट में करना होगा यात्रियों का पंजीकरण
अपर सचिव पर्यटन ने बताया कि ट्रांजिट कैंप में दो स्थानों पर 12-12 पंजीकरण काउंटर तैयार हैं। जबकि छह काउंटर आईएसबीटी परिसर में हैं।
अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रोहिला ने ट्रांजिट कैंप में पंजीकरण करने वाली एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंजीकरण करने में किसी प्रकार की देर न हो। काउंटर पर तीर्थयात्रियों का पंजीकरण डेढ़ से दो मिनट में करना होगा।
अपर सचिव पर्यटन ने बताया कि ट्रांजिट कैंप में दो स्थानों पर 12-12 पंजीकरण काउंटर तैयार हैं। जबकि छह काउंटर आईएसबीटी परिसर में हैं। यात्री मित्रों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि काउंटर पर अनावश्यक भीड़ न लगे। तुरंत पंजीकरण किया जाए। यात्रियों से अच्छे ढंग से पेश आएं।
उन्होंने जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी टिहरी गढ़वाल जसपाल सिंह चौहान को निर्देश दिए कि शहर में जितनी भी धर्मशालाएं हैं सभी को सूचीबद्ध कर गूगल लोकेट किया जाए। ऐसे में उन धर्मशालाओं की गूगल लोकेशन आसानी से मिल जाएगी।

More Stories
देहरादून प्रशासन ने एक और अवैध मजार की ध्वस्त
मतदाता मैपिंग को सरल बनाने पर जोर: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने समन्वय मजबूत करने के दिए निर्देश।
गोलीबारी में घायल कुख्यात विनय त्यागी की मौत, एम्स ऋषिकेश में तोड़ा दम