ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में तैयारी पूरी, डेढ़ से दो मिनट में करना होगा यात्रियों का पंजीकरण
अपर सचिव पर्यटन ने बताया कि ट्रांजिट कैंप में दो स्थानों पर 12-12 पंजीकरण काउंटर तैयार हैं। जबकि छह काउंटर आईएसबीटी परिसर में हैं।
अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रोहिला ने ट्रांजिट कैंप में पंजीकरण करने वाली एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंजीकरण करने में किसी प्रकार की देर न हो। काउंटर पर तीर्थयात्रियों का पंजीकरण डेढ़ से दो मिनट में करना होगा।
अपर सचिव पर्यटन ने बताया कि ट्रांजिट कैंप में दो स्थानों पर 12-12 पंजीकरण काउंटर तैयार हैं। जबकि छह काउंटर आईएसबीटी परिसर में हैं। यात्री मित्रों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि काउंटर पर अनावश्यक भीड़ न लगे। तुरंत पंजीकरण किया जाए। यात्रियों से अच्छे ढंग से पेश आएं।
उन्होंने जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी टिहरी गढ़वाल जसपाल सिंह चौहान को निर्देश दिए कि शहर में जितनी भी धर्मशालाएं हैं सभी को सूचीबद्ध कर गूगल लोकेट किया जाए। ऐसे में उन धर्मशालाओं की गूगल लोकेशन आसानी से मिल जाएगी।
More Stories
एसटीएफ की कार्रवाई में फर्जी दस्तावेज, बैंक चेकबुक, पैन-आधार कार्ड और मोबाइल बरामद
रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि: भूस्खलन से छेनागाड़ तबाह, 15 दुकानें व घर जमीदोंज, आठ लोग नदी में बहे, महिला की मौत
दून में कारोबारी के लापता होने की सूचना, पांवटा साहिब से कार और मोबाइल बरामद