हरिद्वार में 2027 में प्रस्तावित कुंभ मेले की तैयारियों ने अब रफ्तार पकड़ ली है।
श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।
हरिद्वार स्थित सीआर भवन में दर्जा प्राप्त मंत्री विनय रोहिल्ला की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें कुंभ मेले के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल, स्वच्छता और श्रद्धालुओं के ठहराव जैसी बुनियादी सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर मंथन हुआ।
मंत्री विनय रोहिल्ला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करें, ताकि 2027 का कुंभ मेला सुरक्षित, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक बन सके।

More Stories
उत्तराखंड: प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती घोटाले पर हाईकोर्ट की सख्त कार्रवाई
उर्मिला सनावर के बयान दर्ज, ऑडियो-वीडियो क्लिप जांच को भेजी जाएंगी
करोड़ों खर्च, नतीजा सिफर: हेलंग–उर्गम मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं