देहरादून। राजधानी के पोश इलाके राजपुर रोड स्थित ढाक पट्टी क्षेत्र में शनिवार देर रात बदमाशों ने शहर के जाने-पहचाने अजंता होटल के मालिक भुवन गांधी के घर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि बदमाशों ने घर में मौजूद उनकी 76 वर्षीय मां को बंधक बनाकर ढाई लाख रुपये की नकदी और लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए। बदमाश करीब एक घंटे से अधिक समय तक घर के भीतर मौजूद रहे और पूरे मकान की तलाशी लेते रहे।
गुरुग्राम गए थे मालिक, मां घर पर थीं अकेली
जानकारी के अनुसार, होटल मालिक भुवन गांधी अपने बेटे को छोड़ने के लिए गुरुग्राम गए हुए थे। इसी दौरान शनिवार रात करीब 12:30 बजे दो अज्ञात बदमाश घर में घुस आए। उस वक्त उनकी मां श्रीमती दर्शन गांधी घर पर अकेली थीं। बदमाशों ने उन्हें डराया-धमकाया और घर में रखे कीमती सामान के बारे में पूछताछ की।
कैसे हुई वारदात
पीड़िता के अनुसार, एक बदमाश उनके पास बैठकर उन्हें डरा-धमकाता रहा, जबकि दूसरा बदमाश पूरे घर की तलाशी लेता रहा। बदमाशों ने करीब 1.50 से 2 घंटे तक घर में रहकर नकदी और जेवरात समेटे और फिर फरार हो गए। आशंका जताई जा रही है कि उनके साथ और भी लोग हो सकते हैं।
सुबह मिली जानकारी, पुलिस को दी गई तहरीर
घटना की जानकारी सुबह उस समय मिली जब भुवन गांधी को उनके नौकर राकेश ने फोन कर घर में लूट की सूचना दी। इसके बाद भुवन गांधी तुरंत देहरादून पहुंचे और राजपुर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसएसपी का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए एसओजी, राजपुर थाना पुलिस और अन्य थानों की फोर्स को लगाया गया है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

More Stories
उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, तीन पश्चिमी विक्षोभों से बारिश-बर्फबारी की संभावना
उत्तराखंड में ग्लेशियर लेक अध्ययन को नई दिशा, वाडिया इंस्टीट्यूट नोडल एजेंसी नामित
उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षा संकट: एक शिक्षक पर कई विषयों का बोझ, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल।