December 6, 2025

हरिद्वार अस्पताल में शर्मनाक लापरवाही, शव को चूहे खा गए

Share now

हरिद्वार के जिला अस्पताल की बदहाली की ताजा तस्वीर सामने आई है। जिसमें मोर्चरी में रखे एक शव को चूहे खा गए। शुक्रवार को 36 साल के लखन कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जिसके बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया था। सुबह शव लेने पहुंचे परिजनो शव को देखकर हक्के-बक्के रह गए। क्योंकि शव की आंख-नाक और सिर का एक हिस्सा चूहे कुतर चुके थे। परिजनों का दावा है कि जिस डीप फ्रीजर में बॉडी को रखा गया उस फ्रीजर में एक बड़ा छेद था जिससे चूहे अंदर घुस गए। शव साथ हुई अमानवीयता पर स्थानीय लोगों और पंजाबी समाज के लोगों में आक्रोश देखने को मिला। जिसके बाद परिजनों के साथ जमा हुए लोगों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों का कहना है की लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं अस्पताल प्रबंधन फ्रिज की मेंटेनेंस करने वाली कंपनी केटीपीएल पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है।।