November 14, 2025

शिवपुरी बंजी जंपिंग हादसा: रस्सी टूटी, युवक 55 मीटर नीचे गिरकर गंभीर घायल

Share now

शिवपुरी में बंजी जंपिंग हादसा: रस्सी टूटी, 55 मीटर की ऊंचाई से गिरा युवक – एम्स ऋषिकेश में भर्ती

एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुरक्षा पर उठे सवाल, जांच की मांग तेज

ऋषिकेश से सटे शिवपुरी में बुधवार शाम बंजी जंपिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां थ्रिल फैक्ट्री नामक एडवेंचर स्पॉट पर जंपिंग की रस्सी टूट जाने से हरियाणा के गुरुग्राम निवासी 24 वर्षीय सोनू कुमार 55 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

थाना मुनि की रेती प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि सोनू अपने यूट्यूब चैनल के लिए प्रमोशनल वीडियो शूट करने के उद्देश्य से शिवपुरी पहुंचा था। जंपिंग के दौरान अचानक रस्सी टूट जाने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद एडवेंचर स्पोर्ट्स में सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों ने कहा कि शिवपुरी और आसपास संचालित कई बंजी जंपिंग कंपनियां बिना पर्याप्त मॉनिटरिंग के काम कर रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की लापरवाही पर तुरंत रोक लगाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों व ऑपरेटरों पर सख्त कार्रवाई की जाए।