हरिद्वार में हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के जुलूस के दौरान हंगामा खड़ा हो गया। रविवार शाम को निकाली जा रही है बजरंग दल की शौर्य यात्रा पर ज्वालापुर क्षेत्र के दुर्गा चौक पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने दुर्गा चौक पर ही जाम लगा दिया और धरने पर बैठ गए। हंगामे की सूचना पाकर एसपी सिटी और मौके पर पहुंचे और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं आक्रोशित लोगों को शांत कराया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गैर समुदाय के लोगों ने माहौल खराब करने के लिए बजरंग दल की शौर्य यात्रा पर पथराव किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि ज्वालापुर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द आरोपियों की पहचान करने गिरफ्तार किया जाएगा।

More Stories
उत्तराखण्ड ने पहली बार पूरे प्रदेश का PDNA कर NDMA को सौंपी रिपोर्ट।
यूजेवीएन लिमिटेड की 132वीं बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी।
मुख्यमंत्री से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने की शिष्टाचार भेंट