अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर राज्य में प्रदर्शन रुकते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रेलवे रोड स्थित अंबेडकर चौक से त्रिवेणी घाट तक कैंडल मार्च निकाला। मौके पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि सरकार वीआईपी का नाम उजागर करने से बच रही है। इसलिए सरकार सीबीआई जांच के लिए तैयार नहीं है। यह हाल तब है जब कथित रूप से वीआईपी का नाम चर्चा में आ चुका है। उन्होंने निष्पक्ष जांच के लिए सरकार से जल्द से जल्द सीबीआई जांच करने की मांग की। चेतावनी दी यदि जन भावनाओं के अनुरूप सीबीआई जांच सरकार ने नहीं कराई तो प्रदेश में माहौल बिगड़ेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। रमेश जोशी ने बताया कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराई जानी बेहद ज्यादा जरूरी है। इसलिए सरकार को जन भावनाओं के अनुरूप मांग पर ध्यान देना चाहिए।

More Stories
उत्तराखण्ड ने पहली बार पूरे प्रदेश का PDNA कर NDMA को सौंपी रिपोर्ट।
यूजेवीएन लिमिटेड की 132वीं बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी।
मुख्यमंत्री से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने की शिष्टाचार भेंट