सरकार की अब सात हजार लोगों को और रोजगार देने की तैयारी
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राज्य में 7000 से अधिक युवक मंगल दल और महिला मंगल दलों को जल्द ही स्वरोजगार का अवसर मिलेगा। उन्होंने यह बात सोमवार को आयोजित बैठक में कही।
बैठक में चारधाम यात्रा के दौरान ड्यूटी पर तैनात 2800 से अधिक प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवानों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। आर्य ने जोर दिया कि अधिकारियों को ऊंचाई पर तैनात पीआरडी जवानों की चुनौतियों के समाधान के लिए काम करना चाहिए। बैठक के दौरान ऑनलाइन जुड़े सभी जिलों के जिला युवा कल्याण अधिकारियों से सुझाव मांगे गए। ऊंचाई वाले स्थानों पर काम करने वाले पीआरडी जवानों को जूते, जैकेट, रेनकोट और वाटरप्रूफ टेंट जैसे आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है।
इसके अलावा आर्य ने इस वर्ष के खेल महाकुंभ की तैयारियां शीघ्र पूरी करने का आह्वान किया।

More Stories
देहरादून की टोंस नदी में अंधाधुंध खनन, आपदा से भी नहीं चेते, नदी का बदल दिया स्वरूप
भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण पर मुख्य सचिव की बैठक, सभी पोर्टल जल्द शुरू करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए राजस्व वसूली बढाने के निर्देश