October 16, 2025

पहाड़ों की शांत वादियों में गोलीकांड मचाने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

Share now

पहाड़ों की शांत वादियों में गोलीकांड करने वाले गुंडे गिरफ्तार । नैनीताल के बेतालघाट ब्लॉक बीते रोज प्रमुख चुनाव के दौरान

बेतालघाट में गोलीकांड की घटना सामने आई थी जिसमें एक व्यक्ति भी घायल हो गया था। जिसके बाद अब नैनीताल पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल पुत्र सुरेंद्र सिंह (28 वर्ष) – निवासी चित्रकूट, कोटद्वार रोड (चोरपानी), रामनगर
2. यश भटनागर उर्फ यशु (19 वर्ष) पुत्र राजीव भटनागर निवासी शिवलालपुर रोनिया, रामनगर
3. वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39 वर्ष) पुत्र मोहन राम निवासी लखनपुर, रामनगर
4. रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28 वर्ष) पुत्र चंदन प्रकाश, निवासी ढेला पटरानी, रामनगर
5. प्रकाश भट्ट (28 वर्ष) पुत्र गोपाल दत्त निवासी खुरियाखत्ता नं. 08, बिंदुखत्ता
6. पंकज पपोला (29 वर्ष) पुत्र नर सिंह, निवासी खुरियाखत्ता नं. 09, बिंदुखत्ता