तीर्थयात्रियों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी, अन्य मंदिरों में भी दर्शन को पहुंच रहे श्रद्धालु
बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओंं का निरीक्षण करने के बाद बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा, कुछ लोग धामों में तीर्थयात्रियों की संख्या घटने का झूठा प्रचार कर रहे हैं।
रविवार को बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओंं का निरीक्षण करने के बाद बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा, कुछ लोग धामों में तीर्थयात्रियों की संख्या घटने का झूठा प्रचार कर रहे हैं। जबकि चारधामों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कह चुके हैं कि उत्तराखंड में तीर्थाटन का दायरा बढ़ रहा है।
द्विवेदी ने बताया कि 21 जून तक बदरीनाथ धाम की यात्रा के लिए 13.61 लाख व केदारनाथ के लिए 14.68 लाख ऑनलाइन पंजीकरण हो चुके हैं। पंजीकरण की तुलना में रिकार्ड 21.46 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बदरी-केदार के दर्शन किए हैं।
रुदप्रयाग के श्री कार्तिक स्वामी मंदिर व जगन्नाथ मंदिर उत्तरकाशी में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओंं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अब तक चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा 45 लाख पार हो चुका है। इसमें 33 लाख से अधिक दर्शन कर चुके हैं।
More Stories
एसटीएफ की कार्रवाई में फर्जी दस्तावेज, बैंक चेकबुक, पैन-आधार कार्ड और मोबाइल बरामद
रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि: भूस्खलन से छेनागाड़ तबाह, 15 दुकानें व घर जमीदोंज, आठ लोग नदी में बहे, महिला की मौत
दून में कारोबारी के लापता होने की सूचना, पांवटा साहिब से कार और मोबाइल बरामद