उत्तराखंड राज्य में राष्ट्रीय खेल आयोजित होने जा रहे हैं और ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। राष्ट्रीय खेलों के दौरान खिलाड़ियों व आने वाले मेहमानों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए 141 टीमों का गठन कर लिया गया है। 28 जनवरी से 14 फरवरी तक स्वास्थ्य टीमें अलर्ट मोड पर रहेंगी और इमरजेंसी में हेली एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। राष्ट्रीय खेलों के लिए स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी की है। स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार के अनुसार राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी, उप नोडल अधिकारी, व सह नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं और जनपद स्तर पर जिला नोडल अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सह नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाए गए हैं।
More Stories
भारत-पाक युद्ध के बीच हरिद्वार पुलिस हाई अलर्ट पर
श्री केदारनाथ धाम यात्रा 2025 श्री केदारनाथ धाम में 2013 के बाद से मंदाकिनी – श्री गंगा आरती हुई शुरू
शहर में बेसमेंट पार्किंग की जांच शुरू, एमडीडीए VC ने समस्त अभियंताओं के साथ काम्प्लेक्स की बेसमेंट पार्किंग की जांच के दिये निर्देश