उत्तराखंड राज्य में राष्ट्रीय खेल आयोजित होने जा रहे हैं और ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। राष्ट्रीय खेलों के दौरान खिलाड़ियों व आने वाले मेहमानों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए 141 टीमों का गठन कर लिया गया है। 28 जनवरी से 14 फरवरी तक स्वास्थ्य टीमें अलर्ट मोड पर रहेंगी और इमरजेंसी में हेली एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। राष्ट्रीय खेलों के लिए स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी की है। स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार के अनुसार राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी, उप नोडल अधिकारी, व सह नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं और जनपद स्तर पर जिला नोडल अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सह नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाए गए हैं।

More Stories
सोशल मीडिया दोस्ती बनी मौत का रहस्य, रेलवे ट्रैक के पास प्लास्टिक कट्टे में मिला महिला का शव
सरकारी स्कूलों की बदहाल व्यवस्था—25 साल में बंद हुए 4,000 स्कूल, बढ़े एकल शिक्षक विद्यालय
इस महीने बिजली होगी सस्ती, ऊर्जा निगम देगा 13.44 करोड़ की राहत