देहरादून। प्रेमनगर–नंदा की चौकी के बीच टोंस नदी पर बना अस्थायी पुल रविवार देर रात हुई बारिश के चलते टूट गया। यह पुल गुरुवार को ही वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया था, लेकिन कुछ ही दिनों में इसकी स्थिति बिगड़ गई। पुल टूटने से मार्ग पर यातायात बाधित हो गया और प्रेमनगर क्षेत्र में भारी जाम लग गया।

जानकारी के अनुसार, रविवार रात हुई बारिश से नदी में बहकर आई लकड़ियां पुल पर लगाए गए पाइपों में फंस गईं। इससे पानी की निकासी रुक गई और दबाव बढ़ने पर पाइप धंस गए। करीब 50 मीटर लंबा और 33 फीट चौड़ा यह पुल बजरी व सीमेंट के मिश्रण से तैयार किया गया था।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार पुल टूटने के बाद यातायात को रोक दिया गया है। अब लोगों को एक बार फिर से लंबा मार्ग तय कर विकासनगर या देहरादून पहुंचना पड़ेगा।
स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी
स्थानीय निवासियों ने पुल के टूटने पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि पुल का निर्माण मजबूत तरीके से किया जाना चाहिए था, ताकि लोगों को लंबे समय तक सुविधा मिल सके।

More Stories
यहां पुलिस ने पत्थर बाजो की फोटो की जारी
बेटी-पौत्र की मारपीट से पीड़ित 75 वर्षीय चम्पा को डीएम ने दिलाया न्याय, सखी कैब से पहुंचाया गंतव्य
त्रिपुरा के छात्र की हत्या पर दुखद, शीघ्र दोषियों को कड़ी सजा दिलाएगी सरकार: भाजपा