एक महिला के द्वारा जो कि किसी बाहरी प्रदेश की है के द्वारा यूट्यूब पर लाखामंडल जनजातीय क्षेत्र चकराता विधानसभा में है यहां की महिलाओं के बारे में गलत टिप्पणी करते हुए वीडियो बनाई गई गई थी जिसको लेकर लाखामंडल की महिलाओं के द्वारा इसका विरोध और प्रदर्शन किया गया था वहीं पुलिस चौकी में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और इस महिला के द्वारा लाखामंडल की महिलाओं और भाजपा नेत्री बचना शर्मा के द्वारा कार्रवाई की मांग की गई थी वहीं अब उक्त महिला जिसने यह वीडियो लाखामंडल की महिलाओं के बारे में यूट्यूब पर डाली थी उसने माफी मांगी है और कहा है कि मेरे से बहुत बड़ी चुक हुई मैने किसी के भड़कावे में आकर इस तरह की वीडियो बनाई थी


More Stories
तराई क्षेत्र के विकास के लिए सड़क, स्वास्थ्य, उद्योग और आधारभूत संरचना की दर्जनों घोषणाएँ
2003 की मतदाता सूची से की जाएगी वर्तमान मतदाता सूची की मैपिंग
कालसी की जमीन का मालिक पाकिस्तानी बन गया?, प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप