पर्यटकों व होटल कर्मी के बीच हुई कहासुनी, फिर चले लाठी-डंडे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
लक्ष्मणझूला तिराहे पर कुछ पर्यटकों का एक होटल कर्मी से विवाद हो गया। जिसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियों में दोनों पक्षों के बीच मारपीट होती दिखाई दे रही है।
शनिवार दोपहर लक्ष्मणझूला तिराहे पर कुछ पर्यटकों की एक होटल कर्मी से विवाद हो गया। जिसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो में होटल कर्मी डंडे से पर्यटकों पर वार करता हुआ दिख रहा है। जिस पर पर्यटकों ने भी होटल कर्मी से डंडा छीन वार करना शुरु कर दिया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को अलग-अलग किया।
इस दौरान यहां जाम की स्थिति भी बन गई। मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि होटल कर्मी का शांमि भंग के आरोप में चालान किया है।

More Stories
यहां पुलिस ने पत्थर बाजो की फोटो की जारी
बेटी-पौत्र की मारपीट से पीड़ित 75 वर्षीय चम्पा को डीएम ने दिलाया न्याय, सखी कैब से पहुंचाया गंतव्य
त्रिपुरा के छात्र की हत्या पर दुखद, शीघ्र दोषियों को कड़ी सजा दिलाएगी सरकार: भाजपा