October 24, 2025

उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे, 3-4 नवंबर को देहरादून में विधानसभा का विशेष सत्र

Share now

उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे, 3-4 नवंबर को देहरादून में विधानसभा का विशेष सत्र

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने अनुच्छेद 174(1) के तहत किया सत्र आहूत; राज्य निर्माण की 25वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा की संभावना

देहरादून। उत्तराखंड राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर नवंबर माह के पहले सप्ताह में विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने संविधान के अनुच्छेद 174(1) के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य की पंचम विधानसभा का वर्ष 2025 का विशेष सत्र आहूत किया है।

राज्यपाल की अधिसूचना के अनुसार, विशेष सत्र 3 और 4 नवंबर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से देहरादून स्थित विधानसभा भवन में आयोजित होगा। यह अधिसूचना 18 अक्टूबर 2025 को राजभवन की ओर से जारी की गई।

विशेष सत्र में राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर राज्य के विकास, उपलब्धियों और भविष्य की दिशा पर चर्चा होने की संभावना है। गौरतलब है कि 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड राज्य का गठन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में किया गया था। राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान 42 आंदोलनकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।

संभावित फोकस:
राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर यह सत्र ऐतिहासिक महत्व का होगा, जिसमें राज्य के अब तक के सफर, उपलब्धियों, चुनौतियों और आगामी विकास योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।