देहरादून: अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025–26 में उत्तराखंड की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 9 पदक अपने नाम किए। टीम के मैनेजर जीवन सिंह बिष्ट ने बताया कि यह प्रतियोगिता 13 से 15 दिसंबर 2025 तक पटना, बिहार में आयोजित की गई, जिसमें उत्तराखंड सहित देशभर के विभिन्न राज्यों की कुल 33 टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण पदक और 3 कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों के अनुशासित खेल और कड़ी मेहनत का परिणाम रहा कि उत्तराखंड टीम पदक तालिका में उल्लेखनीय स्थान पर रही।
टीम के साथ जीवन सिंह बिष्ट ने मैनेजर की भूमिका निभाई, जबकि पुरुष टीम के कोच प्रशान्त बडोला और महिला टीम की कोच श्रीमती रीना शाही ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड टीम की ओर से ललित चन्द्र जोशी, राजेन्द्र प्रसाद जोशी, कमर अब्बास, योगम्बर सिंह, पूजा सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग कर बेहतरीन प्रदर्शन किया।
टीम मैनेजर जीवन सिंह बिष्ट ने कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और टीमवर्क का परिणाम है। उन्होंने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी उत्तराखंड की टीम राष्ट्रीय स्तर पर इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रहेगी।

More Stories
उत्तराखण्ड ने पहली बार पूरे प्रदेश का PDNA कर NDMA को सौंपी रिपोर्ट।
यूजेवीएन लिमिटेड की 132वीं बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी।
मुख्यमंत्री से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने की शिष्टाचार भेंट