देहरादून: निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने आज भाजपा नेतृत्व, पीएम मोदी और सीएम योगी के सहयोग और प्यार के लिए धन्यवाद किया हैं। लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दोरान संजय निषाद ने रामराज्य और रावणराज का जिक्र करते हुए कहा, जिस तरह भगवान राम ने निषादराज को गले लगाया था ठीक उसी तरह पीएम मोदी, सीएम योगी और भाजपा नेताओं ने मुझे प्यार और सम्मान दिया हैं। 5 साल में पार्टी 1 से 11 हो गई है।
संजय निषाद ने आगे कहा, ”राजनीति का जो संकल्प मैंने 12 जनवरी 2013 को निषाद राज के किले पर लिया था जहां भगवान राम ने वनवास में जाते समय कदम रखा था और बड़े भाई निषादराज के गले मिले थे तो दुनिया में शांति आई थी। बदले में निषादराज ने अपने सेना लंका भेजी थी। रावण का वध हुआ था। दो राज्य था एक रावणराज्य और दूसरा रामराज्य। रावणराज खत्म होकर रामराज्य की स्थापनी हुई थी। जिस तरह राम ने निषादराज को गले लगाया था ठीक उसी तरह पीएम मोदी और सीएम योगी ने हमें उसी रामराज्य की स्थापना के लिए और जो पिछली सरकारों ने रावणराज्य का इस्तेमाल करके जनता को दुख दे रही थी उसे रोकने के लिए जिस तरह हमें प्यार दिया उसके लिए धन्यवाद देता हूं।”
प्रदेश सरकार का एकमात्र लक्ष्य गांवों का विकास : आशा नौटियाल
बसुकेदार। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने बसुकेदार क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जन संपर्क अभियान चलाते हुए घर-घर जाकर वोट...
Read more