पपोन ’ के गीतों से गुलजार हुई ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी
देहरादून, 7 सितम्बर। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के 32वे स्थापना दिवस की संध्या पर बाॅलीवुड के मशहूर गायक व संगीतकार पपोन अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कन्वेन्शन सेण्टर में आयोजित कार्यक्रम में बाॅलीवुड गायक पपोन ने एक के बाद के एक कई गीत सुनाए। उनके गीत ’मोह मोह के धागे, तेरी उंगलियों से जा उलझे…‘, ’क्यों न हम तुम चले टेढ़े मेढ़े रस्तों पे नंगे पावं रे…‘, ’कुछ रिश्तों का नमक ही दूरी होता है, न मिलना भी जरूरी होता है…’ को खूब पंसद किया गया। पपोन की गजल ‘आज जाने की जिद ना करो…‘ ने भी दर्शकों का मन मोह लिया।
समारोह में चेयरमैन डा. कमल घनशाला, मुख्य संरक्षक श्री आर. सी. घनशाला, ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी घनशाला, ग्राफिक एरा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला, प्रो. चांसलर प्रो. राकेश कुमार शर्मा कुलपति डा. नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोल, पदाधिकारी, शिक्षक शिक्षिकाएं व कर्मचारी मौजूद रहे।

More Stories
उत्तराखण्ड ने पहली बार पूरे प्रदेश का PDNA कर NDMA को सौंपी रिपोर्ट।
यूजेवीएन लिमिटेड की 132वीं बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी।
मुख्यमंत्री से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने की शिष्टाचार भेंट