आधी रात टोल प्लाजा पर भाजपाइयों का हंगामा, जबरन बूम बैरियर खोला, रोकने पर कर्मियों से की मारपीट
आरोप है कि टोल के अंदर तोड़फोड़ भी की। साथ ही कैश रूम का दवाजा भी तोड़ दिया। मौके पर सादी वर्दी में आए चौकी इंचार्ज से भी धक्का मुक्की की गई।
उत्तराखंड में किच्छा के चुटकी देवरिया में आधी रात भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर जबरन बूम बैरियर खोल दिया। इसके साथ ही टोल कर्मियों से मारपीट भी की। वहीं, टोल के अंदर तोड़फोड़ भी की। साथ ही कैश रूम का दवाजा भी तोड़ दिया। मौके पर सादी वर्दी में आए चौकी इंचार्ज से भी धक्का मुक्की की गई।
टोल कर्मी अनुज तिवारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ किच्छा कोतवाली में तहरीर दी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टोल प्लाजा के अंदर मारपीट की जा रही है। सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि मारपीट का मामला सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है।

More Stories
उत्तराखंड: प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती घोटाले पर हाईकोर्ट की सख्त कार्रवाई
उर्मिला सनावर के बयान दर्ज, ऑडियो-वीडियो क्लिप जांच को भेजी जाएंगी
करोड़ों खर्च, नतीजा सिफर: हेलंग–उर्गम मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं