पिता के सामने नाबालिग बेटी को अपहरण कर ले गए तीन बाइक सवार, तलाश में जुटी पुलिस
नाबालिग को सुबह 4:30 बजे बाइक सवार सुहेल, साकिब और सलमान बाइक पर बैठाकर ले जा रहे थे। उन्होंने काफी दूर तक आरोपियों का पीछा भी किया लेकिन सुहेल पक्ष के लोग पुत्री को लेकर फरार हो गए।
पिता के सामने नाबालिग बेटी काे तीन युवकों ने अगवा कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। कुछ संदिग्ध फोन नंबरों को भी पुलिस खंगाल रही है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि नाबालिग पुत्री को बृहस्पतिवार सुबह 4:30 बजे बाइक सवार सुहेल, साकिब और सलमान बाइक पर बैठाकर ले जा रहे थे। उन्होंने काफी दूर तक आरोपियों का पीछा भी किया लेकिन सुहेल पक्ष के लोग पुत्री को लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को भी दी थी।
इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नाबालिग का अपहरण करने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अपर उपनिरीक्षक मनीष कवि को मुकदमे की जांच सौंपी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। नाबालिग की तलाश के लिए कुछ नंबर भी खंगाले जा रहे हैं

More Stories
मतदाता अधिकारों के संरक्षण को BLO आउटरीच अभियान 10 जनवरी तक बढ़ा, 65% मैपिंग पूरी
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की दीं शुभकामनाएँ
केदारनाथ पुनर्निर्माण व बद्रीनाथ मास्टर प्लान की समीक्षा, चारधाम यात्रा सुगम बनाने पर मुख्य सचिव का जोर