CBSE Board Results 2025: देहरादून रीजन में इस बार भी बेटियों ने मारी बाजी, इतना रहा पासिंग प्रतिशत
आंकड़ों पर नजर डालें तो 12वीं में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 90849 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इसमें 51271 छात्र व 39578 छात्राएं शामिल हैं।
आंकड़ों पर नजर डालें तो 12वीं में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 90849 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इसमें 51271 छात्र व 39578 छात्राएं शामिल हैं। इनमें से कुल 90348 छात्र-छात्राएं परीक्षा शामिल हैं। इसमें से 83.45 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए।
जिसमें छात्रों का पासिंग प्रतिशत 79.86 फीसदी तो छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 88.09 फीसदी रहा। वहीं, 10वीं की बात करें तो परीक्षा के लिए कुल 102784 छात्रों ने पंजीकरण किया। इसमें 59205 छात्र और 43579 छात्राएं शामिल हैं। इनमें से 102321 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 91.60 रहा। इसमें छात्रों का पासिंग प्रतिशत 89.95 तो छात्राओं का 93.82 फीसदी रहा।

More Stories
धामी कैबिनेट की बैठक में 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर, आपदा पीड़ितों को मिलेगी राहत
बिग ब्रेकिंग: देहरादून में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी
अब घर बैठे होगी जमीन की रजिस्ट्री, खत्म होगा बिचौलियों का खेल