CBSE Board Results 2025: देहरादून रीजन में इस बार भी बेटियों ने मारी बाजी, इतना रहा पासिंग प्रतिशत
आंकड़ों पर नजर डालें तो 12वीं में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 90849 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इसमें 51271 छात्र व 39578 छात्राएं शामिल हैं।
आंकड़ों पर नजर डालें तो 12वीं में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 90849 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इसमें 51271 छात्र व 39578 छात्राएं शामिल हैं। इनमें से कुल 90348 छात्र-छात्राएं परीक्षा शामिल हैं। इसमें से 83.45 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए।
जिसमें छात्रों का पासिंग प्रतिशत 79.86 फीसदी तो छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 88.09 फीसदी रहा। वहीं, 10वीं की बात करें तो परीक्षा के लिए कुल 102784 छात्रों ने पंजीकरण किया। इसमें 59205 छात्र और 43579 छात्राएं शामिल हैं। इनमें से 102321 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 91.60 रहा। इसमें छात्रों का पासिंग प्रतिशत 89.95 तो छात्राओं का 93.82 फीसदी रहा।
More Stories
राज्य निर्वाचन आयोग ने किया स्पष्ट: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नहीं जारी हुआ कोई कार्यक्रम
स्वर्गीय डॉक्टर इंदिरा हृदयेश की चौथी पुण्य तिथि पर प्रदेश कांग्रेस ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
बड़ा फैसला…शराब पर सेस से बेसहारा बच्चों व निराश्रित महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मदद