सिरोबगड़ स्लाइडिंग जोन सक्रिय, मलबा आने से चार घंटे रहा बंद रह बद्रीनाथ हाईवे चारधाम यात्री परेशान
रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के कारण सिरोबगड़ स्लाइडिंग जोन सक्रिय हो गया जिससे बद्रीनाथ हाईवे अवरुद्ध हो गया। बोल्डर और मलबा गिरने से राजमार्ग लगभग चार घंटे तक बंद रहा जिससे चारधाम यात्रियों को परेशानी हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मलबा हटाया और यातायात सुचारू किया। पूरे दिन जनपद में घने बादल छाए रहे जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों व केदारघाटी में बारिश का सिलसिला बना रहा
गत रात्रि को हुई तेज बारिश के बाद सिरोबगड़ स्लाइड़िग जोने से बोल्डर व मलबा गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया, जिससे सुबह लगभग ढाई घंटे व दोपहर को एक घंटे हाइवे अवरुत्र रहा, सैकड़ों वाहन इस बीच हाइवे के दोनो आरे फंसे रहे।
गत रात्रि को तेज बारिश के बाद सिरोबगड़ स्लाइड़िग जोन सक्रिय हो गया है। बद्रीनाथ हाइवे पर सिरोबगड़ में बड़ी मात्रा में बोल्डर व मलबा आ गया, जिससे सिरोबगड़ में हाइवे अवरुत्र हो गया, लगभग ढाई घंटे बाद सुबह साढ़े सात बजे वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकी।
वहीं बारिश का सिलसिला जिले के अन्य क्षेत्रों में बना रहा। पूरे दिन जनपद में घने बादल छाए रहे, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों व केदारघाटी में बारिश का सिलसिला बना रहा।
सौड़ी-गिंवाला सिलकोट में नहर क्षतिग्रस्त भी बारिश के कारण हुई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सिरोबगड़ में मलबा आने के कारण कुछ देर आवाजाही रुकी रही किंतु त्वरित जेसीबी द्वारा मलबा हटा लिया गया।

More Stories
देहरादून प्रशासन ने एक और अवैध मजार की ध्वस्त
मतदाता मैपिंग को सरल बनाने पर जोर: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने समन्वय मजबूत करने के दिए निर्देश।
गोलीबारी में घायल कुख्यात विनय त्यागी की मौत, एम्स ऋषिकेश में तोड़ा दम