टिहरी में मूसलाधार बारिश से मची तबाही, बस्ती में घुसा पानी, घरों और सड़कों पर फैला मलबा
नई टिहरी देर रात भारी बारिश ने तबाही मचा दी। हालत यह हो गए कि मलबा कमरों में चार पांच फीट तक भर गया।
टिहरी देर रात भारी बारिश ने तबाही मचा दी। मोलधार में बरसाती पानी निकासी की नाली बंद होने के कारण पानी ओवर फ्लो होकर मलबे के साथ वाल्मीकि बस्ती में लोगों के घरों में घुस गया। उस समय लोग सो रहे थे। अचानक घरों में पानी घुसने बस्ती में अफरा तफरी मच गई।
हालत यह हो गए कि मलबा कमरों में चार पांच फीट तक भर गया। सबसे अधिक नुकसान बस्ती निवासी राजू, रमेश, शिवचरण, सुनील,बबलू और बालेश के घर को हुआ है। कमरों में पानी भरने से उनके कपड़े, राशन, बिस्तर और घरों में रखा सारा सामान नष्ट हो गया।
, निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय और आंचल डेयरी के गदेरे से भारी मलबा सड़क पर फैल गया। स्कूल बस सहित अन्य सभी छोटे बड़े वाहन मोलधार होते हुए पहुंचे।
More Stories
भारी बारिश के बीच गंगा घाटों पर पुलिस अलर्ट, लोगों को किया जा रहा सचेत
डाकपत्थर: शक्ति नहर में तीन लोग डूबे, रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया, मॉक ड्रिल भी आयोजित
उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, सभी जिलों में आपदा प्रबंधन के निर्देश