त्तराखंड विधानसभा भवन, देहरादून आज एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बना, जब अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान और स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, जौलीग्रांट के बीच सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। बता दे की यह कार्यक्रम उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण के नेतृत्व एवं संरक्षण में संपन्न हुआ। वही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया की इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य नीति नवाचार, संसदीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण, जल प्रबंधन, पर्यावरणीय स्थिरता, महिला सशक्तिकरण और जनभागीदारी आधारित शासन को सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया की यह एमओयू दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक और व्यवहारिक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।


More Stories
फॉरेस्ट विभाग में बड़ा फेरबदल, टेरिटोरियल-नॉन टेरिटोरियल सिस्टम खत्म कर 10 डिवीजन घटाने की तैयारी
दून में फर्जी डिफेंस लेबल वाली शराब पकड़ी, 18 पेटी बरामद – एक तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
उत्तराखण्ड के लिए व्यापक डिजास्टर मैनेजमेंट पॉलिसी बनाई जाए