*एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस ने चलाया आकस्मिक चेकिंग अभियान*
*सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा होटलों में की गई आकस्मिक चेकिंग*
*चेकिंग के दौरान सभी होटल संचालकों को एंट्री रजिस्टर को मेंटेन रखने तथा अपने यहाँ आने वालों की आई०डी० लेने के दिये निर्देश*
*मानकों का पालन ना करने वालों, अनियमितता पाए जाने तथा संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहने पर वैधानिक कार्यवाही की दी चेतावनी*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में स्थित होटलों में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाते हुए नियमों का पालन न करने तथा संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त प्रतिष्ठानों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए गये है।
जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग टीमों द्वारा होटलों में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान टीम द्वारा प्रतिष्ठानों के एंट्री रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, तथा अपने यहाँ आने जाने वालों की आईडी तथा पहचान सम्बन्धी अन्य आवश्यक अभिलेखों के रख रखाव एवं रिकॉर्ड मेंटेन करने की हिदायत दी गई। साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने अथवा संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने पर प्रतिष्ठान स्वामियों/प्रबंधको के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई।
More Stories
शौचालय में मृत मिला मेघालय का संगीत शिक्षक, पास में मिली सलूशन की बोतल, मुंह पर लगी थी पन्नी
औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई; राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की मुहर लगी अवैध दवाएं पकड़ीं
धामी सरकार का दीपावली गिफ्ट: कर्मचारियों को 7 हजार बोनस और 3% डीए बढ़ोतरी