नैनीताल।:
जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की लापरवाही को गंभीर मानते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कड़ा एक्शन लिया है। टीम के छह पुलिस कर्मियों, जिनमें एक दरोगा भी शामिल हैं, को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
एसएसपी मीणा ने बताया कि लगातार निर्देशों के बावजूद एएचटीयू टीम ने बच्चों की रिकवरी, भिक्षा वृत्ति और अनैतिक देह व्यापार जैसे मामलों में कोई विशेष कार्यवाही नहीं की। इन संवेदनशील मामलों में प्रभावी कदम न उठाने को गंभीर लापरवाही मानते हुए सख्त कार्रवाई की गई है।
लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक मंजू ज्याला, हेड कांस्टेबल गीता कोठारी, महिला कांस्टेबल दीपा, कांस्टेबल हेंद्र सिंह, कांस्टेबल मनोज यादव और महिला कांस्टेबल इंदिरा जोशी शामिल हैं।
एसएसपी मीणा ने स्पष्ट किया कि कर्तव्य पालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि बच्चों और महिलाओं से जुड़े अनैतिक मामलों में लापरवाही दिखाने वाले पुलिस कर्मियों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
सेलाकुई में एसी कंपनी पर छापा, 1.85 करोड़ रुपये का गोलमाल उजागर; जांच जारी
ऋषिकेश में एमडीडीए की कार्रवाई – 11 अवैध बहुमंजिला इमारतें सील, पहले दिए थे नोटिस
NARI-2025 रिपोर्ट में देहरादून टॉप-10 असुरक्षित शहरों में, गरिमा मेहरा दसौनी ने भाजपा सरकार को घेरा