October 30, 2025

राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड को बड़ा तोहफ़ा, पीएम मोदी 9 नवंबर को देंगे देहरादून में उपस्थिति

Share now

उत्तराखंड को उसकी रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) पर एक बड़ा तोहफ़ा मिलने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून पहुंचेंगे। पहले प्रधानमंत्री का आगमन 11 नवंबर को प्रस्तावित था, लेकिन अब कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री का मुख्य कार्यक्रम एफआरआई (Forest Research Institute) देहरादून में ही आयोजित होगा। यहां पीएम राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे और उत्तराखंड को कई सौगातें देने की संभावना जताई जा रही है।

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए शासन-प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कल वरिष्ठ अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें सुरक्षा, यातायात, और कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा होगी।

पीएम की यात्रा तिथि में बदलाव के चलते अब राज्य स्थापना दिवस परेड जो पहले 9 नवंबर को होनी थी, वह अब 7 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

राज्य के 25 वर्ष पूरे होने के इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड आगमन न केवल राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, बल्कि विकास योजनाओं की नई घोषणाओं की भी संभावना जताई जा रही है।

एफआरआई परिसर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता से तैयारियों में जुट गई हैं।