बदरीनाथ से ऋषिकेश लौट रही तीर्थयात्रियों की बस में लगी आग, सवार थे 42 लोग, ऐसे बची सबकी जान
बदरीनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर एक निजी कंपनी की बस ऋषिकेश छोड़ने आ रही थी। जैसे ही बस भद्रकाली से ढालवाला की तरफ मुड़ी तभी कुछ ही दूरी पर बस के आगे बाएं टायर के ऊपर इंजन में आग लगने से धुआं उठने लगा।
चारधाम की यात्रा कर बदरीनाथ से ऋषिकेश लौट रही तीर्थयात्रियों की बस में भद्रकाली के समीप आग लग गई। आग लगने से धुआं उठता देख यातायात पुलिस के जवानों ने बस को रोककर सभी तीर्थयात्रियों का बस से निकाला और आग बुझाई।
घटना रात करीब 8:05 बजे की है। बदरीनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर एक निजी कंपनी की बस यूके07पीए 7650 ऋषिकेश छोड़ने आ रही थी। जैसे ही बस भद्रकाली से ढालवाला की तरफ मुड़ी तभी कुछ ही दूरी पर बस के आगे बाएं टायर के ऊपर इंजन में आग लगने से धुआं उठने लगा। मौके पर मौजूद यातायात पुलिस मुनिकीरेती के जवानों ने शोर मचाकर बस में आग लगने की सूचना चालक को दी। चालक ने हर्बल गार्डन के पास बस को रोका।
यातायात पुलिस के जवानों ने तुरंत सभी तीर्थयात्रियों को बस से नीचे उतारा। बस में लगे अग्निशमन यंत्र की सहायता से इंजन से उठ रही आग को बुझाया। मौके पर भद्रकाली चौकी से पुलिस जवान भी पहुंचे। सभी 42 तीर्थयात्रियों को दूसरे वाहन से ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप लाया गया।
– उमादत सेमवाल यातायात निरीक्षक मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल

More Stories
देहरादून प्रशासन ने एक और अवैध मजार की ध्वस्त
मतदाता मैपिंग को सरल बनाने पर जोर: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने समन्वय मजबूत करने के दिए निर्देश।
गोलीबारी में घायल कुख्यात विनय त्यागी की मौत, एम्स ऋषिकेश में तोड़ा दम