देहरादून।
जगहों के बाद कई स्कूलों के बदलेंगे नाम, दायित्वधारी मंत्री बोलीं- ये अच्छी पहल
जगहों के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई स्कूलों के नाम बदलने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्कूलों के नाम शहीदों और महापुरुषों के नाम पर रखने की घोषणा की है, जो शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। ज्यादा जानकारी देते हुए सरकार की दायित्वधारी मंत्री मधु भट्ट ने बताया कि ये सीएम धामी और भाजपा सरकार की अच्छी पहल है। मधू भट्ट ने कहा कि बच्चे स्कूल से ही प्रेरणा लेते हैं और सीखते हैं ऐसे में अगर स्कूलों के ही नाम शहीदों और महापुरुषों के नाम पर होते हैं, तो ये सरकार की अच्छी पहलहै है।
मधु भट्ट, दायित्वधारी मंत्री, उत्तराखंड
स्कूलों के नाम
रा.इ.का. थाती बूढ़ाकेदार, टिहरी गढ़वाल का नाम शहीद हवलदार बचन सिंह नेगी रा.इ.का. थाती बूढ़ाकेदार, रा.इ.का. दुबचौडा चम्पावत का नाम शहीद लांस नायक विक्रम सिंह रा०इ०का० दुबचौड़ा, चम्पावत, रा.इ.का. हटाल (चकराता)।
देहरादून का नाम स्व० पंडित झांऊराम शर्मा रा.इ.का. हटाल, (चकराता) देहरादून, रा.इ.का. सैंधर (बीरोंखाल) पौडी गढ़वाल का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० शम्भू प्रसाद जोशी रा.इ.का. सैंधर, (बीरोखाल) पौडी गढवाल के नाम परिवर्तन किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
More Stories
आंगनबाड़ी कार्यत्रियों एवं सहायिकाओं पर प्रदेश के बच्चों का भविष्य संभालने की जिम्मेदारी- रेखा आर्या
Big breaking :-48 दिन की केदारनाथ यात्रा में 300 करोड़ का कारोबार, प्रतिदिन 24 हजार श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे
Big breaking :-उत्तराखंड: कड़ी सुरक्षा के बीच दून पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, आज विभिन्न परियोजनाओं का करेंगी उद्घाटन