पहलगाम हमले के बाद ऋषिकेश एम्स के डाक्टर ने बांटी मिठाई, फिर की आपत्तिनजक पोस्ट, मुकदमा दर्ज
ऋषिकेश एम्स में तैनात डॉक्टर ने मिठाइयां बांटने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट पर भी आपत्तिजनक पोस्ट किए, जिसके बाद विरोध तेज हुआ
पहलगाम हमले के बाद अस्पताल परिसर में मिठाइयां बांटे जाने का जहां विरोध हो ही रहा था कि डॉक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किए. इसके बाद एम्स में तैनात डॉक्टर तंजीम अकरम हिंदू संगठनों के निशाने पर आ गए. ऋषिकेश एम्स और जगह-जगह पर उनका विरोध हुआ. विश्व हिंदू परिषद ने डॉक्टर के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के लिए एक शिकायती पत्र दिया. जिसके बाद पुलिस ने जांच की. जांच के बाद इस मामले में 16 मई को मुकदमा दर्ज किया गया है.
किस धारा में हुआ मुकदमा:पुलिस को दी गई शिकायत के साथ-साथ हिंदू संगठन ने डॉक्टर के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी दिए हैं. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके डॉक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया है. डॉक्टर के इस हरकत की वजह से ऋषिकेश और एम्स के बाहर खूब नारेबाजी हुई.
वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया है. जांच चल रही है. इस मामले परएम्स प्रशासन की ओर से कहा गया है कि पुलिस अपना काम कर रही है.
More Stories
232 करोड़ रुपये के गबन का मामला…आरोपी के साथ एयरपोर्ट पहुंची CBI, कई दस्तावेज बरामद
चारधाम एवं हेमकुंड साहिब यात्रा पांच सितंबर तक स्थगित
पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति के सिर पर हुआ खून सवार, हथौड़े से वार कर दोस्त को मार डाला