पीएम नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस पहुंच गए हैं।
TATA के विमान निर्माण प्लांट का हुआ उद्घाटन
सी-295 प्रोग्राम के तहत 56 विमान निर्माण किए जाएंगे। 16 विमानों की आपूर्ति स्पेन से सीधे एयरबस द्वारा की जा रही है। वहीं, 40 विमानों का निर्माण भारत में किया जाएगा। भारत में इन 40 विमानों का निर्माण टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड करने वाली है। अमरेली में प्रधानमंत्री मोदी लगभग 4900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
‘रतन टाटा की आत्मा जहां भी होगी, आज बहुत खुश होगी’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जब मैं गुजरात का सीएम था, तब वडोदरा में ट्रेन के कोच बनाने के लिए एक फैक्ट्री लगाने का फैसला किया गया था। रिकॉर्ड समय में फैक्ट्री को उत्पादन के लिए तैयार भी कर दिया गया। आज हम उस फैक्ट्री में बने मेट्रो कोच दूसरे देशों को निर्यात कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में इस फैक्ट्री में बने विमान भी दूसरे देशों को निर्यात किए जाएंगे।
दोनों देशों के बीच साझेदारी को एक नई दिशा मिल रही: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने वडोदरा में स्पेन के राष्ट्रपति स्वागत करते हुए कहा,”यह मेरे मित्र पेड्रो सांचेज की पहली भारत यात्रा है। आज से हम भारत और स्पेन के बीच साझेदारी को एक नई दिशा दे रहे हैं। हम उद्घाटन कर रहे हैं। C-295 विमान उत्पादन फैक्ट्री यह फैक्ट्री भारत-स्पेन संबंधों और ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ मिशन को मजबूत करेगी।
अमरेली में पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी अमरेली के दुधाला में भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना पीपीपी मॉडल के तहत गुजरात सरकार और ढोलकिया फाउंडेशन के बीच सहयोग के जरिए विकसित की गई है।